ट्रांसजेंडर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। सनलाइट कालोनी थाना इलाके में 10 जनवरी को हुई ट्रांसजेंडर पं. अभिषेक उर्फ मीनल (22) की हत्या के मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के नाम सोनू कुमार और हिमांशु कुमार है। लगातार पैसों की डिमांड के चलते इस हत्या को अंजाम देने का खुलासा आरोपी ने किया है। पुलिस को इस वारदात की सूचना एम्स अस्पताल से प्राप्त हुई थी।
पुलिस के अनुसार मीनल आश्रम इलाके की रहने वाली थी। 10 जनवरी को एक पीसीआर कॉल के जरिये एम्स से सूचना मिली थी कि चाकू से मारे जाने पर एक शख्स को अस्पताल लाया गया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस एम्स अस्पताल पहुंची। वहां मौजूद मृतक के दोस्तों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। क्राइम टीम द्वारा अपराध स्थल का निरीक्षण किया गया और मौके से साक्ष्य उठाये गये। जांच के दौरान, दो अभियुक्तों सोनू कुमार (20) निवासी ग्राम मधुबन, थाना महान नगर, जिला आजमगढ़ (यूपी) और हिमांशु कुमार (21) निवासी राजीव गांधी रोड, स्वरूप नगर, दिल्ली को सनलाइट कॉलोनी पुलिस और दक्षिण पूर्व जिले के स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा अरेस्ट कर लिया गया।
अपराध का मकसद
आरोपी हिमांशु मृतका मीनल का पुराना दोस्त था और हरि नगर आश्रम स्थित उसके फ्लैट पर आया करता था। आरोपी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि मीनल उनके रिश्ते का खुलासा उसके पिता से करने के नाम पर उसे धमकी देकर पैसों की मांग करती थी। परेशान होकर हिमांशु ने मीनल को खत्म करने की योजना बनाई। उसने अपने पिता की स्पेयर पार्ट की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी सोनू को अच्छा मोबाइल फोन देने के बदले हत्या के लिए राजी कर लिया। 10 जनवरी को दोनों मीनल के फ्लैट पर पहुंचे और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी हिमांशु ओपन स्कूल ऑफ लर्निंग से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS