उत्तर प्रदेश क्राइम: सुदीक्षा भाटी मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को बताया कि 20 वर्षीय छात्रा सुदीक्षा भाटी मौत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुदीक्षा भाटी नोएडा के गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी स्थित डेरी स्केनर गांव की रहने वाली थीं और 10 अगस्त को बुलंदशहर जिले में उसकी मौत सड़क हादसे में तब हुई, जब वह रिश्ते के अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठकर कहीं जा रही थी। मोटरसाइकिल चला रहा उसका भाई नाबालिग है।
पुलिस ने कहा कि उसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों दीपक चौधरी और राजू- को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और घटना में इस्तेमाल बाइक के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद कर लिये है। आगे आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सुदीक्षा के साथ छेड़छाड़ नहीं की थी बल्कि उसकी मौत अचानक सड़क पर ऑटो आने कारण हादसे में हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुलंदशहर के रहने वाले दीपक और राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को आरटीओ कार्यालय रोड से देर रात 12 बजे गिरफ्तार किया है। आज
बता दें कि सुदीक्षा एक प्रतिभाशाली छात्रा थी और अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित बाबसन कॉलेज से उद्यमिता के पाठ्यक्रम में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी एवं 20 अगस्त को उसे वापस लौटना था। सुदीक्षा के परिवार ने आरोप लगाया कि दो अज्ञात लोगों द्वारा उनका पीछा किए जाने और उत्पीड़न करने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कुछ लोग इस मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS