चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को 12 घंटे के अंदर पकड़ा, सौ से ज्यादा फुटेज पुलिस ने खंगाली

दिल्ली पुलिस इन दिनों अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे ही एक मामले में भलस्वा डेयरी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की सुबह एक चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को 12 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान बी ब्लॉक स्वतंत्र नगर, नरेला के रहने वाले योगेश शर्मा उर्फ राहुल और रविन्द्र पाल उर्फ सुरेश के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दो साल पहले आरोपी योगेश चांदनी चौक इलाके में एक हत्या के मामले में भी शामिल रहा है।
भलस्वा डेयरी पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए वारदात की जगह के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी। सौ से ज्यादा फुटेज देखने के बाद एक चार पहिया वाहन डिलीवरी टैंपो संदिग्ध हालात में देखा गया। जिसको गली नंबर एक में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को टैंपो के साथ गिरफ्तार कर लिया। टैंपो में चोरी का सामान रखकर ले जाने की कोशिश थी। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों चांदनी चौक इलाके में चोरी का सामान रखने जा रहे थे। बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत घर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीमें इलाके में गश्त बढ़ाकर संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी। बीते शुक्रवार को थाने में इलाके में एक चोरी की वारदात दर्ज हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS