प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक की हत्या, कुछ ही घंटों में दोनों आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश इलाके में एक प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक की हत्या कीटनाशक पिलाने के बाद गला व मूंह दबाकर कर की गई। पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को पकड़ भी लिया। इनके नाम मुंगेर, बिहार निवासी पीयूष कुमार उर्फ सुमन कुमार (23) व विक्रम (29) है।
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया कि तीन जनवरी को सफदरजंग अस्पताल से अजय दास को भर्ती कराए जाने और मौत की सूचना मिली थी। वह मूलरुप से झारखंड का रहने वाला था। मृतक प्लेसमेंट एजेंसी चलाता था। वह बिहार और झारखंड से बेरोजगार लड़के लड़कियों को दिल्ली लाकर काम दिलवाता था। इससे पहले वह अमर कॉलोनी थाने की कैंटीन में काम करता था। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने खुलासा किया कि शख्स की मौत गला घोंटकर और जहर से हुई है।
जिसके बाद पुलिस ने सुनीता दास के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्रेटर कैलाश थानाध्यक्ष अजीत कुमार की टीम ने जांच के दौरान करीब 65 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। अजय दास की मौत से 12 घंटे पहले की उसकी मूवमेंट का पता लगाया गया। मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली गई। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को उठाया। दोनों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल ली। पीयूष पिल्लो फैक्टरी की कैंटीन में ऑफिस ब्वॉय का काम करता है। उसे अजय दास ने ही काम पर लगवाया था। पिछले साल मार्च के महीने में ही वह दिल्ली आया था। हालांकि बीते दो महीने से आरोपी बेरोजगार था। वहीं दूसरा आरोपी विक्रम आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर काम करता था। पिछले साल जून के महीने से वह बेरोजगार था और अजय दास के साथ ही रहता था।
आरोपियों ने बताया कि अजय दास ने विक्रम और पीयूष से गाली गलौच कर उन्हें पीट दिया था। इस बात से दोनों नाराज थे और अजय की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। दोनों हत्या के बाद उसका प्लेसमेंट एजेंसी का बिजनेस भी हथियाना चाहते थे। प्लानिंग के तहत विक्रम गाजीपुर गया, जहां से वह एक लोकल शॉप से कीटनाशक लाया। घटना वाली रात जब मृतक की पत्नी अनीता ड्यूटी पर लाजपत नगर गई हुई थी तभी मौका देख देर रात डेढ़ बजे विक्रम ने अजय का मुंह तकिए से दबा दिया और पीयूष ने उसका गला दबाया। इसके अलावा विक्रम ने उसे जबरन कीटनाशक भी पिला दिया था ताकि बचने की गुंजाईश न के बराबर रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS