लूट और स्नैचिंग की 50 वारदातों को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार

लूट और स्नैचिंग की 50 वारदातों को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार
X
लूट और स्नैचिंग की लगभग 50 वारदातों को अंजाम दे चुके दो बदमाशों को मालवीय नगर पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनकी निशानदेही पर 24 छीने और चोरी किए मोबाइल और एक सोने की चेन बरामद हुई है।

नई दिल्ली। लूट और स्नैचिंग की लगभग 50 वारदातों को अंजाम दे चुके दो बदमाशों को मालवीय नगर पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनकी निशानदेही पर 24 छीने और चोरी किए मोबाइल और एक सोने की चेन बरामद हुई है। गिरफ्त में आये बदमाशों के नाम मोहम्मद सोनू और सद्दाम खान है। पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर को कुतुब एंक्लेव निवासी एक शख्स ने मालवीय नगर थाने में मोबाइल छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 10 दिसंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात अंजाम दी। मालवीय नगर थाने के एटीओ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की।

टैक्नीकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की मदद से भी बदमाशों के बारे में जानकारी जुटायी गई। इस बीच पुलिस को वारदात में शामिल दोनों बदमाशों के इलाके में घूमने का एक इनपूट मिला, जिसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर उन्हें पकड़ा जा सका। आरोपियों में मोहम्मद सोनू पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है। वह स्नैचिंग के केस में पहले भी शामिल रह चुका है। उस पर लक्ष्मी नगर थाने में केस दर्ज मिला है। वहीं, पहाड़गंज निवासी आरोपी सद्दाम खान के ऊपर कमला मार्किट थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।

Tags

Next Story