महिलाओं से मुलाकात और मोटी कमाई का झांसा देकर लगाया चूना, मर्दों की बोली लगने वाले ऐप के नाम पर की ठगी

यूपी (UP) की नोएडा पुलिस और साइबर सेल ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ठग युवाओं को जिगोलो (पुरुष वेश्या) बनाने का आॅफर देते और हाईप्रोफाइल महिलाओं से मुलाकात कराने के नाम मोटी कमाई का झांसा भी देते थे। ज्यादातर ठगी के शिकार लोग बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत नहीं करते थे। बिसरख कोतवाली एरिया में एक युवक से ठगों ने जिगोलो ऐप बनाकर मोटी कमाई का झांसा देकर 26.40 लाख रुपये ठग लिए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल इलामारन जी ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट निवासी अमित कुमार ने बिसरख कोतवाली में 26.40 लाख रुपये की ठगी की एफआईआर (fir) दर्ज कराई थी। आरोपियो ने अमित से जिगोलो (gigolo) एप बनाने के लिए 26 लाख 40 हजार रूपये की ऑनलाइन धोखाधडी की थी। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों ने की तलाश तेज कर दी। पुलिस ने गाजियाबाद निवासी राहुल और फरीदाबाद के संजय को तिगरी गेट से गिरफ्तार किया है। ये मोबाइल ऐप के जरिये लोगों को फंसाते थे। साथ ही उन्हें महिलाओं से मीटिंग कराने का आश्वासन दिया जाता था।
आरोपी शिकार बनाने वाले युवाओं को बताते थे कि जिनके पति अक्सर विदेश, देश में कहीं और जॉब करते है। उनके पास जाना होता है। साथ ही मोटी रकम मिलने का झांसा देते थे। इसी लालच में युवा फंस जाते थे। आरोपी सबसे पहले सदस्य बनाने के नाम पर ठगते थे और फिर अलग-अलग मद में रुपये ऐंठते थे। बताया गया है कि दिल्ली—एनसीआर में ये काफी लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।
यह हैं जिगोलो (what is gigolo)
जिगोलो (पुरुष वेश्या) के धंधे में महिलाओं की सहमति पर संबंध बनाने का काम होता है। साथ ही महिलाओं जिगोलो को पैसा भी देती है। यह एक एक प्रकार की एडल्ट मार्केट है। यहां मर्दों की बोली लगाती हैं। डील फिक्स होने के बाद महिला के साथ वह पुरूष साथ जाता है। साथ ही डील कराने वाली संस्था 20 प्रतिशत कमिशन उसे लेती है। नोएडा के युवक से जिगोलो ऐप बनाने के नाम पर ठगी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS