नकली नोटों के धंधे में लिप्त दो गिरफ्तार, 1.13 लाख बरामद

नकली नोटों के धंधे में लिप्त दो गिरफ्तार, 1.13 लाख बरामद
X
नकली नोटों के धंधे में शामिल दो लोगों को रोहिणी स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे 1.13 लाख के उच्च क्वालिटी के नकली नोट, एक प्रिंटर, पेपर कटिंग मशीन, इंक बोटल, मार्कर पैन व अन्य सामान बरामद हुआ है।

नकली नोटों के धंधे में शामिल दो लोगों को रोहिणी स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे 1.13 लाख के उच्च क्वालिटी के नकली नोट, एक प्रिंटर, पेपर कटिंग मशीन, इंक बोटल, मार्कर पैन व अन्य सामान बरामद हुआ है। बरामद नोट पचास के है डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपियों के नाम हापुड़, यूपी निवासी समीर फैसल (30) व सुमेर (28) है। इनके पास से बरामद किए गए सभी नकली नोट पचास रुपए के हैं।

14 दिसंबर को स्पेशल स्टाफ की टीम को इस रैकेट के बारे में सूचना मिली थी। इस इनपूट को वैरिफाई करने के बाद पुलिस की टीम ने बुद्ध विहार फेस दो में रेड कर दोनों लोगों को पकड़ लिया। इनके पास मिले नकली नोटों के मद्देनजर बुद्ध विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें आरोपी समीर फैसल चार अपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है, वहीं सुमेर के ऊपर भी इतने ही केस दर्ज मिले हैं।

Tags

Next Story