फर्जी स्कीम में निवेश कराकर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में दो जालसाज गिरफ्तार

फर्जी स्कीम में निवेश कराकर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में दो जालसाज गिरफ्तार
X
आर्थिक अपराध शाखा ने फर्जी स्कीम में निवेश करा करीब 44 लोगों से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। आर्थिक अपराध शाखा ने फर्जी स्कीम में निवेश करा करीब 44 लोगों से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम राजीव कुमार शर्मा (50) व कुंदन शर्मा (30) बताये गये हैं। दोनों मुरादाबाद, यूपी के रहने वाले है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में 14 शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने प्रतिष्ठा बाजार लिमिटेड नामक कंपनी की आड़ में जालसाजी व ठगी को अंजाम दिया। कंपनी का ऑफिस लक्ष्मी नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर की लक्ष्मीदीप बिल्डिंग में खोला गया था। स्कीम में बताया गया था कि एक शख्स को आईडी के लिए 7500 रुपए जमा करने हैं। इसके बाद हरेक निवेशकर्ता 21 आईडी अपने साथ जोड़ता है या निवेश करवाता है तो उस स्थिति में यह रकम 1.57 लाख हो जाएगी। इसके बाद उन्हें 24 महीने तक 20 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगें।

इसके अलावा निवेशकर्ता को कंपनी की ओर से दो हजार रुपए का घरेलू सामान दिए जाने का भी लालच दिया गया। इस तरह लालच के झांसे में आए लोगों ने कैश में रकम निवेश की। 44 लोगों ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम निवेश कर दी। पुलिस ने इस मामले में मिली शिकायत पर अपराधिक षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कुछ पीड़ित लोगों को बिजनेस प्लान के तहत रुपए लौटाए भी गए थे जो बाद में बंद कर दिए गए। बाद में आरोपी कंपनी का ऑफिस बंद कर अंडरग्राउंड हो गए। ज्यादातर मध्य और निम्न वर्गीय परिवार के लोग धोखाधड़ी का शिकार बने। आरोपियों ने इस काम के लिए बकायदा एजेंट भी रखे हुए थे। इस केस की जांच कर रही पुलिस टीम ने आरोपियों को मुरादाबाद से अरेस्ट किया। आरोपी महज नौंवी कक्षा तक पढ़े हैं लेकिन वे आम लोगों के सामने हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन होने का दिखावा करते थे।

Tags

Next Story