Delhi News: दिल्ली में डेंगू से दो लोगों की मौत, 4,300 से अधिक हुए केस

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के चलते दो और लोगों की मौत हो गई। जिसके चलते दिल्ली में डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई है। दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि इस साल डेंगू के मामले बढ़कर अब 4,300 से अधिक हो गए हैं।
इस मामले में एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि इस साल विभिन्न अस्पतालों से डेंगू संक्रमण के कारण मौत के सामने आये 37 मामलों को जांच के लिए डेंगू मृत्यु समीक्षा समिति को भेजा गया था। सोमवार को एक नई रिपोर्ट में, एमसीडी ने कहा कि 23 दिसंबर तक डेंगू के कुल 4,361 मामले सामने आए हैं। जिनमें 1 से 23 दिसंबर तक के 766 मामले शामिल हैं।
वहीं 16 से 23 दिसंबर के बीच डेंगू के करीब 250 मामले दर्ज किए गए हैं। इस साल नवंबर में डेंगू के 1,420 मामले सामने आए थे, जबकि अक्टूबर में मामलों की संख्या 1,238 और सितंबर में 693 मामले सामने आए थे। एमसीडी द्वारा रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में डेंगू से 23 लोगों की मौत हुई थी।
एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 2018 में एक जनवरी से 23 दिसंबर के दौरान डेंगू के 2,798 मामले सामने आए। 2019 में 1998, 2020 में 1062 और 2021 में 9,545 मामले सामने आए थे। 2016 और 2017 में डेंगू के कारण दस, 2018 में चार और 2019 में दो लोगों की मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS