DTC की अनियंत्रित बस क्रबिस्तान में घुसी, कई कब्रों को नुकसान, पढ़िये डीटीसी के बड़े हादसे

दिल्ली परिवहन निगम की एक अनियंत्रित बस ने शनिवार सुबह पृथ्वीराज रोड इलाके में ईसाई कब्रिस्तान की दीवार को तोड़ दिया। दीवार टूटने के बाद भी बस चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका। ऐसे में बेकाबू बस ने कई कब्रों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज सुबह करीब 6 बजकर 50 मिनट पर हुआ है। हादसे में किसी शख्स के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। बस को जब्त कर लिया गया है। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे के पीछे की वास्तविक वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
बीते दो माह में हुए सड़क हादसे
यह पहला मौका नहीं है, जब डीटीसी बस किसी दुर्घटना का सबब बनी है। इस साल की ही बात करें तो दिल्ली में 8 जनवरी को भी दिल्ली मे डीटीसी के दो सड़क हादसे हुए। पहला बस हादसा तिमारपुर में हुआ, जिसमें कलस्टर बस ने बाइक सवार 24 वर्षीय युवक को कुचल दिया था। दूसरा हादसा मधु विहार में हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने दोनों मामलों में बस चालकों को गिरफ्तार कर लिया था।
यही नहीं, इस हादसे के दो दिन बाद यानी 10 जनवरी को अनियंत्रित डीटीसी सराय रोहिल्ला इलाके में झुग्गियों में जा घुसी थी। इस हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए थे। बताया जाता है कि इस हादसे में एक बच्ची की भी मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में भी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया था।
बीते माह की बात करें तो 2 फरवरी को भी बस दुर्घटना का शिकार हुई थी। बस रूट संख्या 611 धौला कुआं से सवारियों को लेकर नारायणा गांव पहुंची थी। सवारियों को नीचे उतारने के बाद ड्राइवर रोहताश बस को नारायणा डिपो लेकर जा रहा था। इस दौरान बस में कंडक्टर रमेश और मार्शल गौरव भी मौजूद थे। नारायणा इलाके में बस अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक कार से टकरा गई।
कार को दोबारा टक्कर से बचाने के लिए स्टेयरिंग को मोड़ दिया, जिससे बस सबवे में जाकर घुस गई और इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद तीनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया और बस को सबवे से बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS