Indian Railway: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया दौरा, लॉन्च की ऐसी योजना, हजारों बच्चों को मिलेगा फायदा

Indian Railway देशभर में रेलवे की स्थिति और योजनाओं का केंद्रीय बनी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) खुद घूम-घूम कर जायजा ले रहे हैं। भारतीय रेलवे को और अधिक विस्तार देने के लिए हर रोज कहीं न कहीं दौरा करते नजर आ ही जाते है। इस बीच, आज दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने रेलवे में कौशल विकास योजना और स्वच्छता पर बहुत बड़ा ज़ोर देने का कार्यक्रम आज से शुरू किया है।
Indian Railways has launched Kaushal Vikas Yojana. Under this scheme, 50,000 children will receive skill training in remote areas. We will also be setting up mobile skill training units to improve our reach in remote areas: Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/1fwSQzuDbf
— ANI (@ANI) September 17, 2021
दिव्यांगों के लिए आज यहां मोटराइज्ड व्हील चेयर की सुविधा भी शुरू की गई है। इसके साथ देशभर में चल रहे रेल परियोजना पर चर्चा करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रेल परियोजना (Rail Project in Jammu and Kashmir) पर तेजी से काम चल रहा है। हालांकि इतने कठिन इलाके में काम करना इतना आसान नहीं है। देश के सपने को साकार करने के लिए कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए इंजीनियरों, तकनीशियनों को हमें धन्यवाद देना चाहिए। भारतीय रेलवे ने कौशल विकास योजना शुरू की है।
दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2021
उन्होंने कहा, "हमने रेलवे में कौशल विकास योजना और स्वच्छता पर बहुत बड़ा ज़ोर देने का कार्यक्रम आज से शुरू किया है।दिव्यांगों के लिए आज यहां मोटराइज्ड व्हील चेयर की सुविधा भी शुरू की गई है।" pic.twitter.com/kz7RtuGBQd
इस योजना के तहत 50,000 बच्चों को दूरस्थ क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होगा। हम दूर-दराज के क्षेत्रों में अपनी पहुंच को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल कौशल प्रशिक्षण इकाइयां भी स्थापित करेंगे। आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिनों पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से कटरा से जम्मू तक की यात्रा की। यात्रा के दौरान, रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत भी की। इस दौरान यात्रियों से समस्याओं के बारे में पूछा और सुझाव भी मांगे थे। यात्रा के बाद उन्होंने कहा कि लोगों से मिले सुझावों को भविष्य की ट्रेनों में शामिल करेंगे और प्रयास करेंगे की ट्रेन का सफर ज्यादा से ज्यादा आरामदायक हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS