UP Crime : ग्रेटर नोएडा में पत्नी की हत्या कर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मरने से पहले मां को बताई...

देशभर में आज कल रिश्तों के ताने-बाने में टूटा भरोसा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है और इसके लिए लोग न सिर्फ दूसरों की हत्या कर रहे है, बल्कि अपनी जान भी दे रहे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) से सटे ग्रेटर नोएडा ( Greater Noida) के काकोद कोतवाली क्षेत्र (Kakod Kotwali area) से आया है।
जहां मीरपुरा गांव (Mirpura village) में रहने वाले पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश (Home Tribulation) इतना बढ़ गाया कि पति ने पत्नी की हत्या कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर कर मौत को गले लगा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ( GRP Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार मनोज कुमार ( Manoj Kumar) की शादी भारती से करीब दस साल पहले काकोद कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुरा में हुई थी। शादी के बाद उनकी पत्नी भारती को तीन बच्चे भी हुए। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय (Additional DCP Vishal Pandey) ने कहा कि पड़ोसियों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। मनोज कुमार (Manoj Kumar) शुक्रवार सुबह बीमार पत्नी भारती को इलाज के लिए घर से सिकंदराबाद ले गए थे।
जब दोनों बाइक से गांव हसनपुर बक्सवा के पास पहुंचे तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इस दौरान मनोज ने आपा खो दिया और बीमार पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव की शिनाख्त न हो इसके लिए उसने अपनी पत्नी भारती के मुंह को ईंट से कुचल दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज ने घर पर फोन कर अपनी मां को भारती की हत्या की बात बताई और खुद फरार हो गया।
पत्नी की हत्या के बाद मनोज खुद को दोषी मानने लगा। जिससे परेशान होकर वह शुक्रवार शाम को ही वह दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित देवता गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगा। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जैसे ही ट्रेन आई, वह उसके सामने कूद गया। इस दौरान मनोज की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और मनोज की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS