UPSC Exam 2022: अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए DMRC का बड़ा ऐलान, मेट्रो परिचालन के समय में किया बदलाव

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने 5 जून को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) में बैठने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए समय को लेकर बड़ा बदलाव किया है। तीसरे चरण के सेक्शन पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं रविवार को (यानी कल) निर्धारित समय से दो घंटे पहले शुरू हो जाएंगी।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "चरण- III खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं, जो आमतौर पर सुबह 8 बजे शुरू होती हैं, इस रविवार को सुबह 6 बजे शुरू होंगी। यूपीएससी (UPSC) द्वारा रविवार को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
इन रेलवे लाइनों में दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Noida City Center-Noida Electronic City), मुंडका - ब्रिगेडियर होशियार सिंह और जनकपुरी पश्चिम - बॉटनिकल गार्डन शामिल हैं। डीएमआरसी ने कहा कि बाकी रेलवे लाइन पर मेट्रो सेवाएं सामान्य समय के अनुसार सुबह छह बजे से चलती रहेंगी। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कल यानि 5 जून को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित (Civil Services Preliminary Exam Held) की जाएगी।
हाल ही में यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किया गया था। यूपीएससी ने अभ्यर्थियों को बताया था कि इस परीक्षा के लिए ओएमआर शीट को सही तरीके से कैसे भरें।
आयोग ने बताया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट (OMR Sheet) कैसे भरनी होगी। इसकी पूरी जानकारी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट में हर सर्कल को कैसे भरें। साथ ही आयोग ने अटेंडेंस शीट (Attendance Sheet) भरने का सही तरीका भी बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS