Vedanta Delhi Half Marathon: फिटनेस और हेल्थ के लिए दौड़ी दिल्ली, रीमा और अभिषेक रहे अव्वल

Vedanta Delhi Half Marathon: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज सुबह 'वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन' का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया। मैराथन में शामिल लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। अल्माज अयाना ने अंतर्राष्ट्रीय एलीट महिला हाफ मैराथन को 01:07:59 के अनंतिम समय के साथ शानदार ढंग से पूरा किया। भारतीय एलीट महिला हाफ मैराथन की बात करें कविता यादव ने 01:17:42 के समय में लक्ष्य को हासिल कर पहला स्थान पाया। रीमा पटेल 01:17:49 के समय के साथ दूसरे और पूनम 01:17:50 के समय में लक्ष्य हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। नेशनल एलीट पुरुष हाफ मैराथन में अभिषेक पॉल 01:04:08 के समय में हॉफ मैराथन का लक्ष्य हासिल किया और पहले स्थान पर रहे। कार्तिक 01:04:08 समय के साथ दूसरे और 01:04:17 के अनंतिम समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि 'वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन' एक तरह से ग्लोबल इवेंट बन गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल आयोजित हाफ मैराथन में 28 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था, जबकि इस साल 36 हजार लोग इस मैराथन में शामिल होने पहुंचे हैं। यह दर्शाता है कि दिल्ली के लोग फिट रहना चाहते हैं।
Delighted to flag off the Vedanta Delhi Half Marathon Elite & Amateur Races. It was an electrifying atmosphere, with confident faces all around.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 15, 2023
The annual half-marathon conducted by Procam International had a very positive impact on society. From adopting a healthier lifestyle… pic.twitter.com/kksx0WXe0l
आतिश बोलीं- ये आयोजन सभी को देता है फिट रहने की प्रेरणा
दिल्ली की मंत्री आतिश ने भी इस हाफ मैराथन के आयोजन को सराहा है। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन ऐसा आयोजन है, जो कि खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही फिटनेस बनाए रखने के लिए जागरूक करता है। हम आज ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां हमें अपनी जीवनशैली के चलते कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है, ये आम बात हो गई है। ऐसे दौर में अगर ऐसा आयोजन हो और हजारों लोग भागीदारी करते हैं तो यह अन्य लोगों को भी फिटनेस के लिए प्रेरणा देता है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
दिल्ली हाफ मैराथन के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम
वेदांता दिल्ली हाफ मेराथन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सुबह करीब 3:45 बजे ही दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया गया ताकि मैराथन में शामिल होने के लिए लोग जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक पहुंच सके। वहीं, जगह-जगह पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
दिल्ली हाफ मैराथन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई लोग जहां अपने वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं, वहीं मैराथन में शामिल न होने वाले लोग बोल रहे हैं कि अगली बार वे भी इस इवेंट में हिस्सा जरूर लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS