वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के सामान सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मनोज चौहान और विपिन चौहान है। दोनों आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार कारें और दो बाइक व वाहन चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस छह मामले सुलझाने का दावा कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कर्दमपुरी इलाके में एक वाहन चोरी का गिरोह सक्रिय है। सूचना मिलते ही एसआई जयवीर और हेड कांस्टेबल विपिन एवं राजदीप और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनाई।
टीम ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछा लिया और आरोपियों के मौके पर आते ही दबोच लिया। दोनों आरोपी अलग- अलग कारों में आए थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह वाहन चोरी करके कर्दमपुरी इलाके में एक सुनसान जगह पर खड़े कर देते थे। इसके बाद वह देखते थे कि वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा है या नहीं। जीपीएस की जांच करने के बाद वह ग्राहक की तलाश करते थे। और बाद में वाहनों को बेच देते थे।
दो आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस
आरोपियों ने बताया कि उनके दो साथी अरविंद और संदीप को केशवपुरम थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलें में एक जनवरी को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस चार और वाहन बरामद किए। दोनों के खिलाफ पहले से ही चार-चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS