Video: दिल्ली के IGI Airport पर टाला बड़ा हादसा, विमानों के पास पुशबैक वाहन में लगी आग

Video: दिल्ली के IGI Airport पर टाला बड़ा हादसा, विमानों के पास पुशबैक वाहन में लगी आग
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर कार्गो बे (cargo bay) में शुक्रवार की शाम को आग लगने की घटना सामने आई हैं। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर कार्गो बे (cargo bay) में शुक्रवार की शाम को आग लगने की घटना सामने आई हैं। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आपको बता दें कि ये आग विमान (fire aircraft) के पास से लगी, जिससे वहां मौजूद एयरपोर्ट कर्मियों में हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एयरपोर्ट के कार्गो बे में एक पुशबैक टोइंग व्हीकल (pushback towing vehicle) में आग लग गई थी। आग लगने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियों (fire engines) को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद दमकल कर्मियों (fire brigade personnel) ने आग पर काबू पाया।

अधिकारियों ने बताया कि जिस पुशबैक वाहन (pushback vehicle) में आग लगी थी उस पर पांच मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई घायल नहीं हुआ।

Tags

Next Story