Video : अब कल्याणपुरी में चला MCD का बुलडोजर, विरोध करने पर हिरासत में लिए गए AAP विधायक

Video : अब कल्याणपुरी में चला MCD का बुलडोजर, विरोध करने पर हिरासत में लिए गए AAP विधायक
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) को लेकर जारी हंगामे के बीच बुधवार को नगर निगम (MCD) ने कल्याणपुरी इलाके (Kalyanpuri Area) से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान चार अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) को लेकर जारी हंगामे के बीच बुधवार को नगर निगम (MCD) ने कल्याणपुरी इलाके (Kalyanpuri Area) से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान चार अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। स्थानीय लोगों और आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने एमसीडी की कार्रवाई का विरोध किया और जमकर हंगामा भी किया।

इस मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) को हिरासत में ले लिया। उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। कल्याणपुरी इलाके में एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास वैध दस्तावेज हैं और हम इनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा बीजेपी दिल्ली के खिचड़ीपुर में गरीबों के घर और दुकानों पर बुलडोजर चला रही है। आप पार्टी गरीबों पर बुलडोजर(Bulldozer ) चलाने नहीं देगी। भले ही आप विधायकों को जेल न जाना पड़े।

गौरतलब हैं कि कल्याणपुरी इलाके में एमसीडी के अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय हो रही है जब दिल्ली सरकार ने आज ही एमसीडी से रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली सरकार ने एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजधानी में उनके द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान Anti-encroachment campaign) पर नगर निगमों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

बता दें दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले जहांगीरपुरी, शाहीनबाग, मंगोलपुरी, सलेमपुर, ओखला में भी एमसीडी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Tags

Next Story