बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज करते शख्स का वीडियो वायरल, 3 महीने की तनख्वाह काटने की दी धमकी

बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज करते शख्स का वीडियो वायरल, 3 महीने की तनख्वाह काटने की दी धमकी
X
video viral: वीडियो में एक शख्स बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में रोष है। लोग कमेंट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।

अभी तक हम अपनी दिल्ली को 'दिल वालों की दिल्ली' कहकर संबोधित करते आ रहे है, लेकिन राजधानी से कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे है, जो इस स्लोगन पर सवालिया निशान लगाने का काम कर रहे है। दिल्ली में बढ़ता क्राइम तो छवि खराब कर ही रहा है, लेकिन लोगों का दूसरों के प्रति रवैया भी इस ओर सोचने के लिए मजबूर कर रहा है कि क्या वाकई दिल्ली दिलवालों की है ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो से जुड़ी कुछ खास जानकारी हासिल तो नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो को देख आपका खून जरुर खोल उठेगा। भारत में जहां बुजुर्ग को पिता की तरह सम्मान दिया जाता है, वहीं वीडियो में एक शख्स बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में रोष है। लोग कमेंट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।

वीडियो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एक का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि घर के अंदर मालिक है, जो बाहर खड़े बुजुर्ग पर चिल्ला रहा है। ये बुजुर्ग इस घर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता है। बुजुर्ग आदमी मालिक के सामने हाथ जोड़े खड़ा है, लेकिन दौलत के नशे में चूर शख्स उनके साथ गाली-गलौज करता है और तीन महीने की सैलरी काटने की भी धमकी देता है। हालांकि पूरा मामला क्या है, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पर लोगों का कहना है कि मामला चाहे जो भी हो, शख्स का ये रवैया बुजुर्ग के प्रति बेहद गलत है।

Tags

Next Story