Video: मास्क पहनकर हथौड़े से एटीएम में कैश निकालने पहुंचे बदमाश, अलार्म बजने पर भीगी बिल्ली बन भागे

नोएडा में बदमाशों ने अपराध करने के नये-नये पैंतरे ढूंढ निकाला है और बेखौफ होकर वारदातों का अंजाम देने के लिए रात के अंधेरे में निकल पड़ते है। लेकिन पुलिस प्रशासन की मुश्तैदी से कई अपराध होते-होते रुक जाते है। ऐसा की एक मामला नोएडा के सेक्टर 15 से आया जब कुछ बदमाश मास्क पहनकर एटीएम को कार्ड से नहीं से हथौड़ा लेकर कैश निकालने पहुंच गया। लेकिन एटीएम में लगा अलार्म बजने पर वे अपने मकसद में कामयाब हुये बिना ही उलटे पैर दूम डबाकर भाग निकले। लेकिन ये सारी हरकत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस फुटेज की आधार पर बैंक मैनेजमेंट ने पुलिस में शिकायत कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस वारदात में रौचक बात ये सामने आई की बदमाशों ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुये मुंह पर मास्क लगाकर एटीएम को लूटने गये थे। वहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों को हथौड़े से एटीएम को तोड़ते हुये देखा जा सकता है। लेकिन कहते है ना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना बस वहीं गलती उन बदमाशों ने कर दी और एटीएम में लगे अलार्म पर ही हथौड़ा मार बैठे। जिसके बाद अलार्म बजने लगा। घबराये बदमाश वहां से नौ दो ग्यारह हो गये। बदमाशों के वार से सायरन तू टूट कर नीचे गिर गया लेकिन उसने लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के इरादों को विफल कर दिया। ये घटना सेक्टर-15 डी ब्लॉक स्थित करूर वैश्य बैंक के एटीएम बूथ है।
जब बैंक मैनेजमेंट को शुक्रवार को इसकी सूचना मिली तो इसकी जांच की गई। जांच दौरान एटीएम बूथ में लगा कैमरे की फुटेज देखी गई। फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी युवक रात 1:21 बजे बूथ के अंदर घुसा था। उसने बूथ के अंदर चारों तरफ देखा और हथौड़े से कैमरा तोड़कर व अलार्म लेकर फरार हो गया। नोएडा पुलिस ने एटीएम बूथ में तोड़फोड़ होने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले में मामले की जांच कर रही है। वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS