पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आए विनय कुमार सक्सेना, कहा- ऑफिस आने का टाइम फिक्स जाने का नहीं...

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ( Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) गुरुवार को पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आ गए। वह पहले दिन ही अधिकारियों के साथ सड़कों पर दिखे। विनय कुमार सक्सेना को एक्शन में देखकर दिल्ली के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया हैं। वहीं खुद को दिल्ली का लोकल गार्जियन (Local Guardian) बताने वाले सक्सेना ने साफ कर दिया कि उनके ऑफिस आने का वक्त है, लेकिन ऑफिस से जाने का वक्त नहीं है।
वह राज निवास में कम बैठेंगे, लेकिन फील्ड विजिट (Field Visit) ज्यादा करेंगे। शपथ लेने के बाद उपराज्यपाल पहले राजघाट (Rajghat) गए और फिर लंच के तुरंत बाद सभी अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया। उसके बाद उन्होंने कनॉट प्लेस (Connaught Place) से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) का सफर तय किया और रास्ते में 15 जगहों पर रुककर अधिकारियों से पूछताछ की।
विनय कुमार सक्सेना ने कनॉट प्लेस से आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) तक की सड़कों को साफ करने, सड़क पर पड़े सूखे पत्तों और पेड़ों को हटाने, हरियाली बहाल करने और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ये निर्देश दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली नगर निगम (DMC), नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) और लोक निर्माण विभाग (PWD) एक साथ चल रहे अधिकारियों को दिए।
अधिकारियों ने बताया कि वे रास्ते में 15 से 20 जगहों पर रुके। वे मंडी हाउस, सरदार पटेल मार्ग, धौला कुआं, सुब्रतो पार्क, महिपालपुर और मेहरम नगर जैसी जगहों पर रुके। एलजी के आने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने रेहड़ी पटरी वालों को रास्ते से हटा दिया। यह देख एलजी ( Lieutenant Governor) ने अफसरों को टोक दिया, उन्होंने कहा जब पहले मैं यहां से गुजरता था तो इतनी साफ-सफाई नहीं थी, आज अचानक से ये सब कैसे गायब हो गए। संदेश स्पष्ट था कि न केवल उनकी यात्रा, बल्कि सामान्य तौर पर, सब कुछ साफ सुथरा दिखना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS