Video : जहांगीरपुरी में हुई हिंसा.... तो मंगोलपुरी में मस्जिद के सामने फूलों से किया स्वागत

Video : जहांगीरपुरी में हुई हिंसा.... तो मंगोलपुरी में मस्जिद के सामने फूलों से किया स्वागत
X
देश की राजधानी दिल्ली से शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आईं। एक तरफ जहांगीर पुरी (Jahangirpuri ) में हिंसा की घटना हुई तो दूसरी तरफ मंगोलपुरी (Mangolpuri) में प्रेम और सौहार्द की मिसाल कायम की गई है।

देश की राजधानी दिल्ली से शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर निकाले गए शोभायात्रा के दौरान दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आईं। एक तरफ जहांगीर पुरी (Jahangirpuri ) में हिंसा की घटना हुई तो दूसरी तरफ मंगोलपुरी (Mangolpuri) में प्रेम और सौहार्द की मिसाल कायम की गई है। दरअसल हनुमान जयंती पर धूमधाम से शोभायात्रा (Shobhayatra) निकाली जा रही थी। धीरे-धीरे भक्त आगे बढ़ रहे थे।

तभी शोभायात्रा मंगोलपुरी स्थित मस्जिद के सामने पहुंची। इस दौरान वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालने वाले लोगों पर पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा में फूलों की वर्षा का एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि लोग अपने घरों की छतों से शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं।

वही इसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग अपने-अपने घर और दुकानों से बहार निकालकर शोभायात्रा स्वागत कर रहे है। पुलिस ने कि जुलूस के लिए आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित किया गया था। पूरा जोर इस बात पर था कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाए।

इसलिए किसी का प्रकार की अराजकता नहीं फैली। वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई। इसमें 8 पुलिसकर्मी (Policemen) घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने हिंसा के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आसपास सहित पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल (Security Forces) की तैनाती की गई है।

Tags

Next Story