Video: रॉन्ग साइड स्कूटी रोकने पर लड़की ने सड़क पर किया बवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर की फाड़ी वर्दी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के देवली मोड (Devli mode) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बुधवार की सुबह ट्रैफिक (Traffic) खोलने गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर (traffic Inspect) को एक युवती और एक युवक ने जमकर बेरहमी से पीटा। यह घटना आज सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रहा हैं।
बताया जा रहा है कि देवली मोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी (traffic policeman) ने रॉन्ग साइड (Wrong Side) से आ रही एक स्कूटी को रोका, जिस पर तीन लोग सवार थे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर(Traffic Inspect) के रोकने पर स्कूटी सवार युवती भड़क गई और बहस करने लगी। इसी बीच किसी बात पर युवती ने पुलिसकर्मी पर हाथ छोड़ दिया। हाथापाई में लड़की नीचे गिर गई, जिसके बाद वहां मौजूद लोग जमा हो गए और पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी गई।
स्कूटी पर थे 3 लोग सवार@dtptraffic ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवली मोड पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी सवार को रोकता है. उस पर 3 लोग भी सवार थे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रोकने के बाद स्कूटी सवार लड़की भड़क जाती है. pic.twitter.com/6gyqQ8dAhv
— Satya Tiwari (@SatyatTiwari) June 8, 2022
यहां तक कि उन्होंने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग वीडियो भी बनाते रहे। जो अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ( traffic police) जाम खोलने की कोशिश कर रही थी तभी गलत साइड से एक स्कूटी आ गई जिस पर तीन लोग सवार थे।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो कहासुनी हो गई, जिसके बाद लड़कियों ने पहले पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। एक चश्मदीद ने कहा कि भीड़ ने यह जानने की कोशिश तक नहीं की कि गलती किसकी है, और पुलिसकर्मियों को मारने लगे। पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई करने में लगी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS