Video: कार में साइड लगने पर महिला ने रिक्शा चालक में जड़े 17 थप्पड़, कहा- तेरे बाप की...

Video: कार में साइड लगने पर महिला ने रिक्शा चालक में जड़े 17 थप्पड़, कहा- तेरे बाप की...
X
देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (noida) में कार में ई-रिक्शा (e-rickshaw) से मामूली साइड लगने पर एक महिला ने अपना आप खो दिया। महिला ने ई-रिक्शा चालक (e-rickshaw driver) को गाली देते हुए ई-रिक्शा चालक को 17 थप्पड़ जड़ दिए।

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (noida) में कार में ई-रिक्शा (e-rickshaw) से मामूली साइड लगने पर एक महिला ने अपना आप खो दिया। महिला ने ई-रिक्शा चालक (e-rickshaw driver) को गाली देते हुए ई-रिक्शा चालक को 17 थप्पड़ जड़ दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही है।

वही महिला वीडियो में रिक्शा चालक से कह रही है तेरे बाप की की कार है क्या?" घटना नोएडा के फेज 2 सेक्टर 110 स्थित बाजार की बताई जा रही है। महिला ने करीब एक मिनट में 17 रिक्शा चालकों को थप्पड़ जड़ दिया है। इस मारपीट के दौरान महिला ने रिक्शा चालक के कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की। वीडियो वायरल ( viral video) होने के बाद लोग महिला की आलोचना कर रहे हैं।

इसी के साथ नोएडा पुलिस (noida police) महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। पीड़ित मिथुन की शिकायत पर थाना फेज टू की पुलिस ने आरोपी महिला किरण सिंह को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। किरण सिंह श्रमिक कुंज की रहने वाली हैं। वहीं, पीड़िता सेक्टर 82 के पॉकेट-2 में रहता है।

नोएडा पुलिस ने बताया कि इस मामले में ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर महिला को थाना फेज-2 द्वारा तत्काल थाने लाया गया और रिक्शा चालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। महिला के खिलाफ मामला पुलिस स्टेशन फेस-2 नोएडा (Police Station Phase-2 Noida) में दर्ज किया गया। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story