एक और टला बड़ा विमान हादसा: बैंकॉक से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट का इंजन फेल, सभी यात्री सुरक्षित

एक और टला बड़ा विमान हादसा: बैंकॉक से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट का इंजन फेल, सभी यात्री सुरक्षित
X
देश में एक और बड़ा विमान हादसा होने से टल गया है। बैंकॉक-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट- यूके-122 (angkok-Delhi Vistara Flight- UK-122) को 5 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सिंगल इंजन (Single Engine) पर उतारा गया था। इसका कारण यह है कि बैंकॉक (Bangkok) से दिल्ली लौट रहे विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान का इंजन फेल हो गया था।

देश में एक और बड़ा विमान हादसा होने से टल गया है। बैंकॉक-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट- यूके-122 (angkok-Delhi Vistara Flight- UK-122) को 5 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सिंगल इंजन (Single Engine) पर उतारा गया था। इसका कारण यह है कि बैंकॉक (Bangkok) से दिल्ली लौट रहे विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान का इंजन फेल हो गया था।

यह घटना मंगलवार को हुई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे। इंजन फेल होने की जानकारी विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) ने बयान जारी कर दी. विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी फ्लाइट यूके 122 (बीकेके-डीईएल) में 05 जुलाई, 2022 को दिल्ली में उतरने के बाद पार्किंग बे पर कर लगाने में एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक खराबी (Electronic Malfunction) आ गई थी।

यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए विमान को बे में ले जाने के लिए चालक दल चुना गया." आपको बता दें कि इससे पहले भी विमान के फेल होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें से 18 दिनों में 8 बार स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान में तकनीकी खराबी आ चुकी है। इसको लेकर डीजीसीए (DGCA) की ओर से एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

नोटिस में कहा गया है, "घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण खराब है और अपर्याप्त रखरखाव उपायों के कारण सुरक्षा में गिरावट आई है।" डीजीसीए ने स्पाइसजेट (SpiceJet) को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है। बता दे पांच जुलाई को चीन के एक शहर में जा रहा स्पाइसजेट का विमान खराब मौसम संबंधी रडार के कारण मंगलवार को कोलकाता लौट आया था।

Tags

Next Story