Crime Thriller मूवी देख इलाके में बनाना चाहते थे दहशत, बनाया मर्डर का वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हत्या का सनसनीखेज मामला (Sensational case) सामने आया है, जहां 3 नाबालिग लड़कों ने एक युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने घटना का वीडियो (Video) भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहता था, लेकिन इसी बीच पुलिस ने सभी को आरोपियों को आरोपियों को गिरफ्तार लिया।
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देते हुए मोबाइल में वीडियो बनाया था। जिसे वह सोशल मीडिया (Social media) पर डाल कर क्षेत्र में अपनी दहशत पैदा करना चाहते थे। पुलिस ने इनके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसमें उन्होंने हत्याकांड को शूट (Murder shoot) किया था। पुलिस के अधिकारी ने बताया इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने कहा पुलिस को बुधवार शाम बाबू जगजीवन अस्पताल से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में लाए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जांच के दौरान पीड़िता की पहचान जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले 24 वर्षीय शिबू के रूप में हुई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) खंगाले तो तीन युवक शिबू पर हमला करते पाए गए।
इसके बाद पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से तीनों नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जो कुछ बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि हाल ही में उन्होंने पुष्पा और भौकाल (Pushpa and BhaukaaL) की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी थीं। जिसके बाद तीनों ने मिलकर अपना एक गैंग बनाया। जिसका नाम उन्होंने बदनाम गैंग रखा है।
तीनों नाबालिग अपने गैंग को मशहूर कर इलाके में दहशत पैदा करना चाहते थे। इसी के मद्देनजर उन्होंने राह चलते शिबू को पकड़ लिया और फिर उसकी डंडे से पिटाई की। इस दौरान एक साथी अपने मोबाइल में इस घटना का वीडियो बनाता रहा। शिबू की काफी पिटाई करने के बाद एक नाबालिग ने पीड़ित शिबू पर चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS