Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट, CM केजरीवाल ने स्कूल बंद करने के दिए निर्देश

Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित इसके आसपास के शहरों में पिछले दो दिन से लगातार जोरों की बारिश हो रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग के चेतावनी अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के सभी स्कूलों में सोमवार यानी आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं गाजियाबाद में 15 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहने का निर्देश जारी किए गए हैं। बारिश के मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 जुलाई को राजधानी के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। ताकि बारिश से किसी भी प्रकार से बच्चों को नुकसान ना हो।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
नोएडा में डीएम ने दिए निर्देश
गौतमबुद्ध नगर के डीएम(DM) ने भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 10 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिया है। वहीं गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों से अपील की है कि 10 जुलाई को सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कार्य करें। यह इसलिए भी कहा गया है क्योंकि यातायात की समस्या से निजात पाया जा सके
गाजियाबाद के स्कूल 15 जुलाई तक बंद
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गाजियाबाद में भी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। वहां के जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को 15 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए है।
Also Read: दिल्ली हुई पानी-पानी, 1978 और 2010 के बाद फिर बाढ़ का खतरा! खतरे के निशान पर यमुना नदी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS