Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, तेज हवा से मौसम सुहावना

Weather Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह हल्की बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम अचानक बदल गया। साथ ही, तेज हवाओं से मौसम सुहावना हो गया। गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली के लोगों हल्की बारिश से काफी राहत मिली है। आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 और 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा के आसपास बना रहेगा। साथ ही, दक्षिण भारत के राज्यों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। खराब मौसम का कारण एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने को माना जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश की गतिविधियों में शाम तक थोड़ी कमी देखने को मिलेगी। वहीं, एनसीआर के क्षेत्रों लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम के आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है।
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Delhi NCR; Visuals from MG Road in Haryana's Gurugram pic.twitter.com/U29ykbL7Ce
— ANI (@ANI) September 15, 2023
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
आईएमडी ने एक रेड अलर्ट जारी किया और भविष्यवाणी की ओडिशा में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। इस बीच, झारखंड में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। साथ ही, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पूर्वी राजस्थान में कल यानी शनिवार तक बारिश के आसार है। वहीं, उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। हालांकि, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के क्षेत्रों में सोमवार तक और मराठवाड़ा में रविवार तक मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है। वहीं, गुजरात में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS