AAP का PM मोदी पर तंज, कहा- रेसलर्स की 'मन की बात' सुनें पीएम

रेसलर्स (Wrestlers) पिछले तीन दिनों से भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (President Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर उनको अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है। AAP ने कहा कि पीएम मोदी अपने मन की बात (man ki baat) करने के बजाय महिला खिलाड़ियों के ‘मन की बात’ भी सुनें और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ उनसे इस्तीफा लें। AAP ने कहा कि ये खिलाड़ी कई दिनों से एक एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और अब प्रधानमंत्री पर से इनका भरोसा खत्म हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शुक्रवार शाम प्रेसवार्ता कर ये बाते कहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जंतर मंतर पर आंदोलनरत खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग की है। मुख्य प्रवक्ता कक्कड़ ने कहा कि खिलाड़ियों का कहना है कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। आप प्रधानमंत्री से अपील करती है कि वो बलात्कारियों और यौन शोषण करने वाले अपराधियों के आगे ढाल बन कर खड़ा होना बंद करें और खिलाड़ियों को न्याय दिलाएं।
यह हमारे देश की चरमराई हुई कानून व्यवस्था को दर्शाता है
मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Spokesperson Priyanka Kakkar) ने कहा कि कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला पलवान विनेश फोगाट को आश्वासन दे रहे थे कि वे निराश न हों और परिवार का हिस्सा बता रहे थे। प्रधानमंत्री कह रहे थे कि वे उनको निराश नहीं देख सकते हैं। आज बहुत ही शर्म की बात है कि देश की जिन बेटियों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया, उनको इतना लंबा धरना देना पड़ रहा है, ताकि उनकी शिकायत पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सके। यह देश के लिए बहुत ही शर्म की बात है कि ऐसे प्रसिद्ध लोगों को भी अपनी सुनवाई के लिए सड़क पर इतने दिनों तक धरना देना पड़ता है। यह हमारे देश की चरमराई हुई कानून व्यवस्था को दर्शाता है।
बृजभूषण सिंह से क्यों इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है
प्रवक्ता कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर कहते हैं कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। लेकिन हमने बार-बार ये भी देखा कि भाजपा के मंच पर ही सारे बलात्कारी और अपराधी पाए जाते हैं। प्रधानमंत्री से देश जानना चाहता है कि आखिर क्यों वे ऐसे अपराधियों के आगे ढाल बन कर खड़े हो जाते हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को अभी तक पद पर रखा गया है और उनसे इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा है? प्रधानमंत्री देश की महिलाओं, छात्रों, किसानों, टीचर्स समेत किसी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। कुलदीप सेंगर के मामले में भी यही हुआ था। हमने देखा कि कैसे पीड़िता ने सीएम योगी के घर के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसके पिता ने पुलिस स्टेशन के अंदर अपनी जान गंवा दी, तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई थी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS