Viral Video: मालिक ने डॉगी को पीटा तो पड़ोसी ने बना लिया वीडियो, सोशल मीडिया पर लोग मांग रहे न्याय

नोएडा की एक पुरानी खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इस वीडियो के बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि वीडियो में एक मालिक ने अपने कुत्ते को इतना मारा की उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। घटना नवंबर की बताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर कुत्ते के लिए न्याय की मांग उठ रही है।
यहां तक की नेता से अभिनेता तक ने कुत्ते के लिए न्याय मांगते हुये मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा के एक आईटी प्रोफेशनल ने अपने पालतू कुत्ते को बुरी तरह से पीटा था। जिसके बाद उसके पूरे शरीर में चोटें आई हैं। साथ ही, उसकी जांघ में फ्रैक्चर भी हुआ है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब सोशल मीडिया पर उस बेजुबान के लिए न्याय की मांगें उठने लगी।
For every single person sympathising with Rishabh Mehra and his wife- let me remind u what they have done. U may be tired and think this is too much- we think it isn't enough. @Cognizant before it's too late do the right thing or we will @fresh_founder @Vibhachugh1 @TheDogMother_ pic.twitter.com/k1k11eWJOZ
— Sukriti (@sukritic1) December 21, 2020
अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी इस मामले पर अपनी बात रखती हुई बोलीं की कि जिस कंपनी में कुत्ते का मालिक काम करता है उसे वहां से निकाल देना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ मेहरा नाम के शख्स ने पहले अपने पिल्ले को बेल्ट से मारा और फिर उसे उठाकर घर के फर्श पर पटक दिया। इस घटना को पीपल फॉर एनिमल्स के एक वॉलेंटियर द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डॉगी का नाम बडी है, जिसके पूरे शरीर में चोटें आई हैं। साथ ही, उसकी जांघ में फ्रैक्चर भी हुआ है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता और पीएफए की संस्थापक मेनका गांधी ने उस व्यक्ति के लिए गिरफ्तारी की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS