Delhi Rain: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, FSL जांच में जुटी

Delhi Rain: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के स्टेशन परिसर में करंट (Electrocution) लगने से एक महिला की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दी गई और पुलिस ने एफएसएल (FSL) की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची है और हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली के प्रीत विहार (Preet Vihar) की निवासी साक्षी आहूजा अपने भाई के साथ गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए दिल्ली से बाहर जाने वाली थीं। इसी के चलते वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन दिल्ली में बारिश की वजह से कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। वहीं, पहाड़गंज (Paharganj) के इलाके में एक बिजली का तार पड़ा हुआ था। इसी की चपेट में आने के बाद उनकी मौत हो गई। बता दें कि साक्षी के परिवार में दो छोटे बच्चे हैं।
The deceased woman has been identified as Sakshi Ahuja, a resident of Preet Vihar, Delhi who got electrocuted after grabbing an electric pole outside the New Delhi Railway Station where she came to catch the Bhopal Shatabdi train. There was waterlogging outside the Railway… pic.twitter.com/M4NwA3Rwij
— ANI (@ANI) June 25, 2023
Also Read: Delhi: बेकाबू कंटेनर ने पांच लोगों को कुचला, दो की मौत और चार घायल
पुलिस ने मामला किया दर्ज
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि संबंधित प्राधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाने वाली एक शिकायत दर्ज की गई है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 287/304-ए के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि एफएसएल, रोहिणी की टीम घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर रही है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर में एमआईडीसी क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने कहा था कि भीम नगर निवासी महेश फत्तेलाल म्हात्रे को अपने निर्माणाधीन घर में बिजली पंप के तार हटाते समय झटका लगा। इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS