निर्माणाधीन दीवार गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

Noida नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 79 में एक सोसाइटी में काम करते समय निर्माणाधीन दीवार (Constuction Wall Collapse) गिरने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत (One Women Dead) हो गयी। पुलिस (Noida Police) ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 79 में एक सोसाइटी में सोमवार सुबह दीवार के निर्माण के लिए नींव खोदी गई थी। अचानक नींव की दीवार गिर गई और मलबे में श्रीमती (50 वर्ष) नामक महिला दब गई। महिला को गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
जनपद गौतम बुद्ध नगर के दो थाना क्षेत्रों में हुए (Road Accident) सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के रायपुर गांव के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार प्रेमपाल को टक्कर मार दी। प्रेमपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि प्रेमपाल एक सफाई कर्मचारी थे। अधिकारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में मिथिलेश नामक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो महीने में अतिक्रमण मुक्त होगी जमीन
नोएडा में सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते कब्जों के मुकाबले इनको मुक्त कराने की कार्रवाई काफी धीमी है। इस संबंध में यूपी के मुख्य सचिव ने कहा कि नोएडा में बड़े स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने अगले दो महीने में सख्ती से अभियान चलाकर अधिक से अधिक जमीन को मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। यूपी की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा में जमीन की कीमत काफी महंगी है। शहर के विकास का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण के जिम्मे है, लेकिन प्राधिकरण की लापरवाही व सांठगांठ से सरकारी जमीन पर कब्जे बढ़ते जा रहे हैं।
जाम को लेकर तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरने की वजह से एनएच-9 के रास्ते वाहन दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं। तीन महीने से ज्यादा समय से लोग परेशानी झेल रहे हैं। इस बीच गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही नोएडा की सड़कों पर भारी पड़ रही है। शनिवार को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जाम में फंसे तो मामूरा चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। कार्रवाई से हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निपटने के लिए कदम उठाए हैं।
साइब क्राइम का शिकार हुआ युवक, हजारों रुपये उड़े
गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। एक युवक ने ऑनलाइन पिज्जा का ऑर्डर दिया था। भुगतान के लिए जैसे ही लिंक पर क्लिक किया और नंबर बताया तो तुरंत ही अकाउंट से 14 हजार रुपए निकलने का मैसेज आ गया। ठगी युवक ने इसकी शिकायत तुरंत साइबर क्राइम सेल से की और तत्काल अकाउंट बंद कराया। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि सुनील ने घटना के बाद तत्काल सूचना दी। उन्होंने बैंक को ईमेल कर इस तुरंत ट्रांजेक्शन को रुकवा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS