Delhi: सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने मुस्लिम धर्म पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

Delhi Teacher Comments On Muslim: पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर के कैलाश नगर स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में भी मुजफ्फरनगर जैसा ही मामला सामने आया है। स्कूल की एक महिला टीचर (Woman Teacher) पर मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस बात से परिजनों और छात्रों में गुस्सा है। छात्रों की शिकायतों के आधार पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।
क्या है मामला
दिल्ली के सरकारी स्कूल (Government School) में इंगलिश पढ़ाने वाली एक महिला टीचर पर यह आरोप है कि चंद्रयान (Chandrayaan-3) के चांद की सतह पर उतरने वाले दिन उन्होंने नौंवी क्लास में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों और उनके धर्म का बहुत मजाक उड़ाया। साथ ही, यह भी कहा कि टीचर हेमा गुलाटी ने देश के बंटवारे के दौरान उनके पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाने को लेकर भी धार्मिक टिप्पणी की थी।
महिला टीचर ने कहा कि देश को आजाद करवाने में मुस्लिमों ने कोई भी भूमिका नहीं निभाई है। इस मामले की जानकारी छात्रों ने अपने परिवार वालों को दी और उन्होंने इस बात का बहुत विरोध किया। परिजनों की मांग है कि ऐसे टीचरों को जल्द से जल्द स्कूल से निकाल दिया जाना चाहिए और कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए।
डीसीपी ने मामले पर क्या कहा
शाहदरा (Shahdara) के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि हमें एक स्कूल टीचर द्वारा छात्रों के सामने कुछ धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत मिली थी। हमने इस मामले पर संज्ञान ले लिया है। हमारे किशोर कल्याण अधिकारी काउंसलर के साथ मिलकर काउंसलिंग कर रहे हैं। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे 2-3 छात्र हैं, इसलिए हम उन सभी की काउंसलिंग (Counselling) कर रहे हैं। उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
#WATCH | DCP Shahdara Rohit Meena says, "We received a complaint about a school teacher using some religious words before students. We have taken cognisance of the matter. Our Juvenile Welfare Officer, along with counsellors, is counselling. Legal action will be taken. There are… pic.twitter.com/SisEN1fZ65
— ANI (@ANI) August 29, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS