World Water Day 2021: DJB की एडवाइजरी, पानी की समस्या आधे घंटे में हो हल, वरना होगी ये कार्रवाई

World Water Day 2021 दिल्ली में गर्मी बढ़ते ही पानी की सप्लाई (Water Supply) की मांग बढ़ जाती है। जो कि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के लिए हमेशा चुनौती बनी रहती है। एक सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में इस साल सबसे अधिक पड़ने की आशंका है। जो की मार्च माह से ही दिखने लगा है। क्योंकि मार्च में ही पारा (Delhi Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है। वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल पानी सप्लाई कम रह सकती है।
इस बार एक तरफ जहां राजधानी में पानी की सप्लाई के लिए पाइपलाइन का नेटवर्क बड़ा हो गया है, तो वहीं पानी की किल्लत होने के आसार भी बन रहे हैं। वहीं, डीजेबी ने एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के तहत ये कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं है या नियमित सप्लाई में कोई रुकावट आ रही है, ऐसे इलाकों में शिकायत मिलने के आधे घंटे में समस्या हल होनी चाहिए। एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई की जाएगी।
डीजेबी का समर एक्शन प्लान जल्द होगा तैयार
डीजेबी के एडवाइजरी के अनुसार, पानी की सप्लाई को व्यवस्थित रखने के लिए अधिकारी अपनी तरफ से हर संभव प्रयास शुरू कर दें। समर एक्शन प्लान को लागू करने की दिशा में तैयारियां कर लें। जल्द ही डीजेबी का समर एक्शन प्लान तैयार हो जाएगा। एडवाइजरी के अनुसार डिविजनल वॉटर इमरजेंसी यूनिट को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। उनसे कहा गया है कि उपकरण पूरी तरह काम करें और उन्हें बेहतर तरीके से मेनटेन किया जाए, ताकि इस वजह से पानी की सप्लाई में काई समस्या न आए।
राजधानी में 935 एमजीडी पानी की सप्लाई
डीजेबी राजधानी में 935 एमजीडी पानी की सप्लाई करता है, लेकिन गर्मियों में यह बढ़कर 1100 से 1200 एमजीडी तक पहुचं जाती है। जिसकी वजह से डिमांड और सप्लाई का गैप काफी बड़ा हो जाता है। राजधानी में पानी का मुख्य सोर्स यमुना, गंगा और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड चैनल हैं। यह पानी पंजाब, यूपी और हरियाणा के रास्ते दिल्ली को मिलता है।
गाजियाबाद का पानी पीने लायक नहीं
गाजियाबाद में पानी पीने लायक नहीं रह गया है क्योंकि यहां कुछ इलाकों में पानी में टीडीएस की मात्रा खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट में 5 गुना तक अधिक टीडीएस की मात्रा पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद गाजियाबाद प्रशासन भी सख्त हो गया है और सोसाइटी के बिल्डर और मेंटेनेंस के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। यहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने बोलतबंद पानी पीना शुरू कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS