Wrestlers Protest: Brij Bhushan के खिलाफ होगी चार्जशीट दायर, पहलवानों ने 15 जून तक दिया था अल्टीमेटम

Wrestlers Protest: गोंडा (Gonda) से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस में 15 जून को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) चार्जशीट दायर कर सकती है। इस मामले में बृजभूषण सिंह ने कहा कि अभी चार्जशीट (Chargesheet) फाइल हो जाने दीजिए। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है, क्योंकि फिलहाल कोर्ट में केस चल रहा है। मैं फैसले का इंतजार कर रहा हूं।
खेल मंत्री की मीटिंग में हुआ था फैसला
गौरतलब है कि केंद्र सरकार में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के साथ प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने बैठक की थी। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि दिल्ली पुलिस से इस मामले में 15 जून तक चार्जशीट दायर करने को कहा गया है। इस दौरान भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव की भी बात की गई थी, जो 6 जुलाई को होंगे। इस दिन इसका परिणाम भी आएगा।
पहलवानों पर दर्ज एफआईआर वापस लेगी दिल्ली पुलिस
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ 7 जून को बैठक की थी। मीटिंग को अनुराग ने सकारात्मक बताते हुए कहा था कि भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव होगा। इसके अलावा डब्ल्यूएफआई की आंतरिक शिकायत समिति (Internal complaints committee) बनाकर इसका अध्यक्ष किसी महिला को बनाने का निर्णय हुआ है। इस दौरान साक्षी और बजरंग ने कहा था कि उन्होंने 15 जुलाई तक आंदोलन स्थगित कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ 28 मई को दर्ज की गई एफआईआर (FIR) वापस लेगी।
Also read: Brij Bhushan Singh के घर महिला पहलवान के साथ पहुंची पुलिस, 10-15 मिनट में लौटी, अटलकों का बाजार गर्म
28 मई को पहलवानों पर हुई थी एफआईआर
दरअसल, 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन के दौरान प्रदर्शनकारी पहलवानों ने संसद की ओर बढ़ने की कोशिश की थी। इस बात पर दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था (Law and order) का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया था और उन पर एफआईआर दर्ज की थी।
Also read: बृजभूषण के खिलाफ जमा करें फोटो, ऑडियो-वीडियो सबूत, दिल्ली पुलिस का महिला पहलवानों को नोटिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS