Wrestlers Protest: बृजभूषण बोले- हरियाणा के खिलाड़ी मेरे साथ, मैं निर्दोष

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers protest) जारी है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में दो एफआईआर दर्ज कीं।
एफआईआर दर्ज होने के बाद बृजभूषण की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दिल्ली पुलिस और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताया है। कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि इस विरोध के पीछे कुछ उद्योगपतियों और कांग्रेस का हाथ है। यह पहलवानों का विरोध नहीं है। साथ ही कहा कि जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा। बृजभूषण ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है। इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है। जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं। आगे यह भी कहा कि अभी मेरे पास FIR की कॉपी नहीं आई है। जब मेरे पास FIR की कॉपी आ जाएंगी, मैं तब बात करूंगा।
बृजभूषण बोले- इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं
डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है। मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है। सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। बृजभूषण ने इस पूरे मामले में जल्द से जल्द पूरी जांच होनी चाहिए।
#WATCH | They (wrestlers) did not complain to any police station, sports ministry or federation for 12 years. Before their protest, they used to praise me, invite me to their weddings and take photographs with me, seek my blessings. Now the matter is with the Supreme Court and… pic.twitter.com/8OaqPO6j0e
— ANI (@ANI) April 29, 2023
विनेश फोगाट की वजह से नहीं हूं सांसद
बृजभूषण ने पहलवानों पर निशान साधते हुए कहा कि हर दिन पहलवान अपनी नई मांग लेकर आ रहे हैं। उन्होंने एफआईआर की मांग की, एफआईआर दर्ज की गई। अब वे कह रहे हैं कि मुझे जेल भेज देना चाहिए और सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की वजह से सांसद हूं न कि विनेश फोगट की वजह से। केवल एक परिवार और अखाड़ा विरोध कर रहे हैं और हरियाणा के 90% खिलाड़ी मेरे साथ हैं। हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं प्रदर्शन कर रहे हैं। 12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, वो यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है?
थाने पहुंचे पहलवान
महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने कल भारतीय कुश्ती महासंघ डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की। ताजा अपडेट के अनुसार, पहलवान विनेश फोगाट और अन्य पहलवान नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने पहुंचे हैं।
Also Read: रेसलर्स का शिकंजा कसने के बाद भी मजे में बृजभूषण, बताई चौंकाने वाली वजह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS