'Wrestlers का प्रदर्शन किसान आंदोलन से बड़ा होगा', Rakesh Tikait का ऐलान

Wrestlers का प्रदर्शन किसान आंदोलन से बड़ा होगा, Rakesh Tikait का ऐलान
X
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार की रात को पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प के बाद भारतीय किसान यूनियन भड़क गई है। भाकियू का कहना है कि पहलवानों से अन्याय हो रहा है। हमारे लोग उन्हें समर्थन देने पहुंचे तो उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया। भाकियू ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें नहीं छोड़ा गया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि पहलवानों का प्रदर्शन किसान आंदोलन से भी बड़ा होगा। पढ़िये क्या कहा...

Wrestlers Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से पुलिस की झड़प के बाद सियासत तेज हो गई है। केवल राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि अन्य संगठन भी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खिलाफ मोर्चा खोला है। उनका आरोप है कि पुलिस ने पहलवानों को समर्थन देने जा रहे हमारे लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। अगर उन्हें जल्द नहीं छोड़ा जाता तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। उधर, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी ऐलान किया है कि पहलवानों का प्रदर्शन किसान आंदोलन से भी बड़ा होगा।

मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि जो भी जंतर-मंतर में हो रहा वह पूरी तरह से गलत है। लोगों को जंतर-मंतर पर जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात उनके लोग भी जंतर-मंतर जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर पुलिस ने पूरी तरह से बैरिकेडिंग की है, तो पहलवानों के साथ मारपीट करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने बीते रात की घटना को लोकतंत्र पर निशाना बताया।

आज हो रही महापंचायत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हो रही है। इसमें खाप पंचायतें भी शामिल होंगी। उन्होंने सभी से अपील की कि सभी पहलवानों का साथ देने के लिए दिल्ली जाएं और इसे एक आंदोलन बनाएं। उन्होंने लोगों से अपने जिलों और स्थानीय स्तर पर भी पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन करने को कहा है।

धरना स्थल पर पहुंचेंगी खाप पंचायतें

किसान नेता राकेश टिकैत ने मांग की कि दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र के इशारे पर पहलवानों का समर्थन करने वालों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमारे लोगों को रिहा नहीं किया जाता तो हम जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरना देंगे। टिकैत ने स्वयं भी जल्द धरना स्थल पर पहुंचने की बात कही है।

देश में नई क्रांति का आगाज

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस के द्वारा देश के पहलवानों की न्याय की इस लड़ाई में साथ देने के लिए गए देश के पहलवानों, किसानों, पत्रकारों, युवाओं की गिरफ्तारी देश में एक नई क्रांति का आगाज करेगी। दिल्ली पुलिस गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा करें। वहीं, बीकेयू के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दिल्ली के थाने में बैठाया हुआ है दिल्ली पुलिस इन्हें जल्द से जल्द छोड़ें नहीं, तो समस्त भारतीय किसान यूनियन कठोर से कठोर कदम उठाने के लिए एकदम तैयार है।

बजरंग पुनिया ने की यह अपील

जंतर-मंतर पर बुधवार की रात को बवाल के बाद पहलवानों ने सभी लोगों से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की थी। बजरंग पूनिया की पत्नी ने भी लोगों से आग्रह किया था कि जल्द से जल्द जंतर-मंतर पहुंचे। हालांकि कुछ समय बाद ही बजरंग पूनिया ने यह अपील वापस ले ली थी। इसके बाद भी सियासत गरमाई रही तो रेसलर्स ने ट्वीट करते हुए फिर से अपील की। उन्होंने लिखा, आप सभी से विशेष अनुरोध है की हमारी इस लड़ाई को राजनीतिक मोड़ ना दें।


Tags

Next Story