यमुना एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, कई गंभीर रूप से घायल, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर आए दिन होने दुर्घटना (Accident) की खबर सामने आती रहती है। शुक्रवार को एक बार फिर तेज रफ्तार (High Speed) का कहर देखने को मिला। जब एक डबल डेकर बस (Double Decker Bus) पलट गई, हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार आगरा से नोएडा जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जब यह बस पलटी तो इसमें करीब 60 यात्री सवार थे। इनमें से 15 यात्री (Fifteen Travelers Injured) घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची दनकौर पुलिस (Noida Police) ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में कराया भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बीपीओ के कर्मचारी ने की आत्महत्या
नोएडा इलाके के फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाले एक बीपीओकर्मी ने बीती रात अपने घर पर कथित रूप से पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार उसकी अभी कुछ दिन पहले ही शादी तय हुई थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फेस- 3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाले परशुराम यादव (21) एक बीपीओ में काम करता वह मानसिक रूप से परेशान रह रहा था। उन्होंने बताया कि बीती रात को परशुराम ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
लूटपाट एवं मारपीट के संबंध में मामला दर्ज
नोएडा के सेक्टर 10 में स्थित एक किराएदार ने मकान मालिक सहित कई लोगों के खिलाफ लूटपाट एवं मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर के 10 के सी- 424 में दलवीर सिंह नामक व्यक्ति फैक्ट्री चलाते हैं, इन्होंने यह फैक्ट्री अनीता खुल्लर, यशपाल खुल्लर आदि से किराए पर लिया है। उन्होंने बताया कि दलबीर ने थाना सेक्टर 20 में कल रात मामला दर्ज कराया है, कि 25 फरवरी को अनीता खुल्लर, यशपाल खुल्लर अमन खुल्लर और राजेश उनकी फैक्ट्री में आए, तथा उनके साथ मारपीट की और 2,60,000 रूपये नगद, सोने की चेन और अंगूठी लूटकर ले गए।
घरेलू सहायिका के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज
नोएडा के एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने घरेलू सहायिका के खिलाफ लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सेक्टर 100 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली अश्मित कौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उनके घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली एक महिला उनकी माता जी के सोने के जेवरात चोरी करके भाग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा पुलिस की अनोखी पहल
नोएडा पुलिस ने महिला दिवस के अवसर पर सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं, सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले व्यक्ति को एक दिन के लिए सहायक पुलिस आयुक्त बनने का मौका मिलेगा। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि हालांकि पुरुष और महिलाएं दोनों इस पहल के तहत अपने सुझाव भेज सकते हैं, लेकिन एसीपी बनने का अवसर केवल महिलाओं के लिए ही होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS