योगेन्द्र चंदोलिया ने आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ एसीबी में दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली। पूर्व महापौर योगेन्द्र चंदोलिया ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज करायी है। इस बात की जानकारी चंदोलिया ने मंगलवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ प्रैसवार्ता में दी। योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि आप के निगम में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस के पार्षदों का खरीद-फरोख्त कर अपने में शामिल करने की पोल जब हमने एक वीडियो के द्वारा खोली उसके तुरंत बाद ही संजय सिंह ने ट्वीट कर मेरे ऊपर आरोप लगाया कि योगेंद्र नाम का भाजपा नेता आप के पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज इस बात को लेकर हमने सुबह एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है और इस पूरे मामले में जांच की मांग की है। इसके साथ ही हमने यह भी कहा है कि मेरा मोबाइल नंबर जमा करवा कर इसकी निष्पक्ष जांच की जाये। चंदोलिया ने कहा कि झूठे आरोप लगा कर राजनीतिक वातावरण खराब करना और फंस जाने पर माफी मांग लेना आप नेताओं का पुराना खेल है पर अब हम उन्हें माफ नहीं करेंगे और सांसद संजय सिंह पर मैं शीघ्र ही मानहानि का केस भी करूंगा।
झूठ, फरेब और धोखे के पर्याय बन चुके हैं केजरीवाल : रमेश बिधूड़ी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रैसवार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल झूठ, फरेब और धोखे का पर्याय है। और अपनी इसी फ़ितरत को एक बार फिर से उजागर करते हुए आप नेता संजय सिंह ने योगेन्द्र चंदोलिया पर अपने पार्षदों को तोड़ने का आरोप लगाया है जो बिल्कुल बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर हमने जवाब मांगा लेकिन उनका जवाब नहीं आया, तो ऐसे संवैधानिक पद पर बैठकर पद की गरिमा को भी आप नेताओं ने नहीं छोड़ा।
रमेश ने कहा कि निगम चुनाव के रिजल्ट आने के एक हफ्ते के अंदर ही केजरीवाल अपनी फितरत दिखाना शुरू कर चुके हैं। केजरीवाल की करीबी शिखा गर्ग ने भाजपा की निगम पार्षद डॉ. मोनिका पंत के घर पहुंच कर पहले उन्हें कई तरह के प्रलोभन देने की कोशिश की और फिर जब बात नहीं बनी तो पैसे से खरीदने की भी नाकाम कोशिश की गई। रमेश ने कहा कि 14 सितंबर 2022 को जब पंजाब में सरकार बनी थी तो केजरीवाल ने इसी तरह से एक प्रैसवार्ता कर झूठा आरोप लगाया था कि हमें तोड़ने के लिए बार-बार टेलीफोन किए जा रहे हैं। जिसमें से कुछ विधायकों ने यह भी कहा था कि हमें स्क्रिप्ट पढ़ाई गई थी।
उन्होंने कहा कि 24 अगस्त 2022 को आप सांसद संजय सिंह ने 3 विधायकों को बैठा कर प्रैसवार्ता में यह बात कही थी कि उन्हें तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हर बार आप नेता यह साबित करने में विफल रहे हैं कि किसने कॉल किया और क्या कहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS