Delhi Murder: रक्षाबंधन पर मामा-भांजे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Delhi Murder: रक्षाबंधन पर मामा-भांजे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
X
Delhi Murder: दिल्ली के भजनपुरा में रक्षाबंधन के दिन यानी गुरुवार को बाइक सवार पांच आरोपियों ने मामा-भांजे को गोली मार दी। भांजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मामा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। वारदात की वजह जो सामने आई है, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पढ़िये रिपोर्ट...

रक्षाबंधन के दिन यानी गुरुवार को दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने मामा-भांजे पर गोलियां बरसा दीं। भांजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल मामा को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, इस वारदात के बाद से पीड़ितों के घर में मातम पसरा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष विहार में रहने वाला 36 वर्ष का हरप्रीत सिंह अपने मामा गोविन्द सिंह के साथ रक्षाबंधन पर किसी आवश्यक काम से घर से निकले थे। जैसे ही दोनों भजनपुरा की संकरी गली में पहुंचे, अचानक से बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों से दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि अचानक बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में गोविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके भांजे हरप्रीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गोविंद सिंह को नजदीक के जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गोविंद की हालत गंभीर होने के चलते उसे दिलशाद गार्डेन के गुरुतेग बहादुर सरकारी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया है कि आरोपियों की संख्या पांच थी। मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि बाकी 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम समीर और मालू बताया है।

ये है वारदात की वजह

पुलिस का कहना है कि आरोपी समीर और मालू ने पूछताछ में बताया कि वो जिस गली से गुजर रहे थे, वह बेहद संकरी थी। उन्होंने बाइक को पहले निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पीछे हटने से मना कर दिया, जिससे हमें गुस्सा आ गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जुनैद ने गोविंद सिंह को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद जब मामा भांजे ने विरोध किया तो उस पर गोलियां चला दी। गोली लगते ही हरप्रीत सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई और गोविंद सिंह की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के घर में पसरा मातम

हरप्रीत सिंह के घर में जहां रक्षाबंधन का पर्व की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं इस हत्याकांड के बाद से मातम पसरा है। हरप्रीत सिंह के पड़ोसी भी सकते में हैं। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए।

Tags

Next Story