दोस्त के घर चोरी करने वाला युवक अरेस्ट

दोस्त के घर चोरी करने वाला युवक अरेस्ट
X
बिंदापुर इलाके में अपनी बेस्ट फ्रैंड के घर चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर करीब दो सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी व दो लाख रुपए बरामद हुये हैं।

नई दिल्ली। बिंदापुर इलाके में अपनी बेस्ट फ्रैंड के घर चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर करीब दो सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी व दो लाख रुपए बरामद हुये हैं। डुप्लीकेट चॉबी की मदद से चोरी की गई थी। पकड़े गए युवक का नाम निखिल है। वह बिंदापुर में ही मर्डर केस में भी शामिल रह चुका है।

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार 28 जनवरी को बिंदापुर थाना इलाके के एक घर में चोरी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर से ज्वेलरी और कैश चोरी हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए। पुलिस को पता चला कि चोरी के दौरान घर के ताले नहीं तोड़े गए थे। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की बेटी के मोबाइल की सीडीआर चैक की। पता चला कि एक युवक इस लड़की से लगातार संपर्क में है।

उसका नाम निखिल है जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। निखिल के मोबाइल की सीडीआर निकाल उसका विश्लेषण किया गया। इसके बाद उसे विकास नगर उतम नगर में ट्रेस कर पकड़ लिया गया। 21 साल का आरोप विकास नगर हस्तसाल क्षेत्र का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि वह पहले भवगती विहार में रहता था। उसे पता था कि बेस्ट फ्रैंड के घर में काफी ज्वेलरी और कैश मौजूद है। इसलिए उसने चोरी का प्लान बनाया। घर की डुप्लीकेट चॉबी बनायी और एक दिन अपने सहयोगी युसूफ को चोरी करने के लिए भेज दिया। आरोपी घर के बाहर निगरानी कर रहा था। अब पुलिस को इस केस में इसके साथी युसूफ की तलाश है।

Tags

Next Story