युवक ने जबरन शादी की रस्म की पूरी, बचाने गई मां को पीटा

युवक ने जबरन शादी की रस्म की पूरी, बचाने गई मां को पीटा
X
नई दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में शादी से इंकार करने पर एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में एक युवती की मांग भर दी। युवती का आरोप है कि जब उसने युवक का विरोध किया तो उसने उसके साथ जमकर मारपीट की।

नई दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में शादी से इंकार करने पर एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में एक युवती की मांग भर दी। युवती का आरोप है कि जब उसने युवक का विरोध किया तो उसने उसके साथ जमकर मारपीट की।

युवती की मां उसे बचाने आई तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपने परिवार के साथ गीता कॉलोनी इलाके में रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ वक्त पहले उसकी मुलाकात आरोपी विकास से हुई थी। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। आरोप है कि दोस्ती गहरी होने पर आरोपी विकास उस पर शादी का दबाब बनाने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा।

कुछ दिन पहले उसने विकास को किसी दूसरी लड़की के साथ देख लिया इसके बाद से उसने विकास से रिश्ता खत्म कर दिया। शनिवार को आरोपी युवती के घर में घुस गया और जबरन सिंदूर से उसकी मांग भर दी।

Tags

Next Story