झगड़े के दौरान युवक के सिर पर मारी लोहे की राॅड, इलाज के दौरान तोड़ा दम

नई दिल्ली के करावल नगर थाना इलाके में झगड़े के दौरान कुछ युवकों ने एक युवक के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाके के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना गत 31 दिसंबर की है। मृतक का नाम विकास है। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक विकास लोनी गाजियाबाद में सपरिवार रहता था। परिवार में भाई दिनेश समेत अन्य सदस्य हैं। दिनेश ने बताया कि गत 31 दिसंबर को उनके भाई विकास के पास अमित नाम के युवक को फोन आया। अमित ने विकास को मिलने के लिए करावल नगर पुश्ता रोड बाजार में बुलाया।
यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान अमित ने अपने भाई राजेश व दोस्त आकाश के साथ मिलकर विकास की पिटाई कर दी। और लाइट जलाने वाले लोहे के रॉड मारकर विकास का सिर फोड़ दिया था। विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS