नरेला औद्योगिक क्षेत्र में ईंट व चाकू से हमला कर युवक की हत्या, मृतक का दोस्त भी घायल

नई दिल्ली। आउटर नॉर्थ जिले के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक के ऊपर ईंट और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के वक्त उसका दोस्त भी साथ था। वह भी हमले में घायल हुआ है। मृतक का नाम धीरज बताया गया है। पुलिस वारदात को लेकर हत्या और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच में लगी है। जेजे कॉलोनी बवाना निवासी शिकायतकर्ता दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूलरुप से सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला है।
वह रविवार को अपने दोस्त धीरज के साथ जेजे कॉलोनी वाशरुम नंबर तीन के सामने घूम रहा था। इस दौरान उन्होंने दो लोगो को वहां बैठकर ड्रिंक करते हुए पाया। एक ने उनके रास्ते के आगे पैर रख दिया। पीड़ित ने उन्हें वहां से हटने को कहा तो वे झगड़े पर उतर आए। इस बीच एक ने चाकू निकाल उन पर हमला कर दिया। जब उसका दोस्त बचाने के लिए आया तो उस पर भी वार किया। खुद की जान खतरे में देख दोनों वहां से भाग निकले। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जहां से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
वहां से वापस घर लौटते समय वहीं दोनों आरोपी आफताब और गोलू उसी जगह पर बैठे मिले। उन्होंने धीरज को देख पकड़ उस पर चाकू से हमला कर दिया। उस पर ईंट से भी वार किए। इस वारदात में धीरज की मौत हो गई। बाद में मामले की सूचना पर पुलिस को फिर दी गर्ई। लेकिन हत्यारोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS