शक का शिकार हुए युवक ने की पत्नी की हत्या, थाने पहुंच कर कबूल किया जुर्म

शक का शिकार हुए युवक ने की पत्नी की हत्या, थाने पहुंच कर कबूल किया जुर्म
X
नई दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक थाना क्षेत्र इलाके में एक शख्स ने वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने में पहुंचा और पुलिस को हत्या की बात बताई। सूचना मिलते ही पुलिस युवक को लेकर उसके घर गई।

नई दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक थाना क्षेत्र इलाके में एक शख्स ने वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने में पहुंचा और पुलिस को हत्या की बात बताई। सूचना मिलते ही पुलिस युवक को लेकर उसके घर गई।

पुलिस को मौके से खून से लथपथ महिला का शव मिला। मृतका का नाम आशा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।

उसे लगता था कि उसके पड़ोसी युवक से उसकी पत्नी के अवैध संबंध है। इसी बात पर झगड़े के बाद उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story