हत्या करने के बाद युवक को बोरे में बंद कर स्कूटी पर लादकर खाली प्लाॅट में फेंका

नई दिल्ल के प्रेम नगर थाना इलाके में स्कूटी सवार एक शख्स ने बोरे में बंद एक लाश को इलाके के खाली प्लॉट में फेंक दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गले में रस्सी के निशान है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को प्रेम नगर इलाके के एक प्लॉट में बोरे में बंद एक शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक के गले में रस्सी का फंदा डला हुआ है। पुलिस का कहना है कि बोरे व शरीर पर लगे खून से लगता है कि शव कुछ दिन पुराना है।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पुलिस को फुटेज में एक स्कूटी पर गर्म टॉपी और मास्क लगाए चालक आगे बोरे में कुछ चीज रखकर निकलता दिखाई दे रहा है। जिस तरह का बोरा चालक ने स्कूटी पर आगे पैरों में रखा हुआ है। उसी तरह का बोरा लाश को ठिकाने के लिए मिला है। पुलिस फुटेज की मदद से स्कूटी चालक की तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS