Noida Crime: मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, साथ ही संक्षेप में पढ़ें नोएडा अपराध की टॉप 5 न्यूज

नोएडा के जेवर क्षेत्र के बुंदेलखंड मोहल्ले में रहने वाले एक युवक की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के बुंदेलखंड मोहल्ले में रहने वाले आशीष वहीं के रहने वाले रवि आदि ने गोली मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपी अपराधी की तलाश की जा रही है।
पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज और हत्या का मामला
नोएडा के एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला की फंदे से लटकने से हुई मौत के मामले में उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ बुधवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 के एक सोसाइटी में रहने वाली कंचन (27) को कल गंभीर हालत में नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि मृतका के पति दीपक रावत ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
बदमाशों के लूटपाट से शहर के लोग परेशान
नोएडा में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम दिया। स्थानीय निवासी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पाल्म ओलंपिया सोसाइटी के पास से कार सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उनके हाथ से दो कंगन उतरवा लिए। उन्होंने बताया कि बदमाश लूटपाट करने के बाद वहां से भाग गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक पर जबरन शादी और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज
नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को अगवा करके जबरन शादी करने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस थाने के थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने बताया कि उनके थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है कि सेक्टर-22 से कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए तथा उसे सेक्टर-53 में बंधक बनाकर उसके साथ जबरन शादी किया।
युवक ने की आत्महत्या
नोएडा के सेक्टर 128 में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के कारण अपने घर पर एक कुंडे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 128 स्थित शाहपुर ग्राम में किराए पर रहने वाले विनीत ने घर की छत में लगे कुंडे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS