युवक की पीट-पीटकर हत्या, 15 दिन पहले हुई थी मां की मौत

युवक की पीट-पीटकर हत्या, 15 दिन पहले हुई थी मां की मौत
X
रणहौला इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दीपक कोली (21) नाम के युवक की लाश सुबह घर से कुछ ही दूरी पर मिली। उसके शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थी।

नई दिल्ली। रणहौला इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दीपक कोली (21) नाम के युवक की लाश सुबह घर से कुछ ही दूरी पर मिली। उसके शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थी। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक का शव परिवार को सौंप दिया। मामले में दो लड़कों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार दीपक जय विहार, रणहौला इलाके में रहता था। 15 दिन पहले ही उसकी मां की बीमारी के चलते मौत हुई थी। दीपक बेरोजगार था। सोमवार को दोस्त उसे डाबड़ी पड़ोस से जा रही बारात में ले गए थे। दीपक रात को घर नहीं लौटा। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे दीपक के एक दोस्त की मां ने उसके अचेत गली में पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। दीपक की मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। मृतक दोस्तों से हुई पूछताछ के आधार पर दो लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। पुलिस को पता चला है किसी बात को लेकर दोस्तों में झगड़ा हुआ था। दीपक के पैदा होने के बाद ही उसके पिता रामचरण लापता हो गए थे। उनका आज तक कुछ पता नहीं चल सका है। 15 दिन पहले ही उसकी मां की भी बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

Tags

Next Story