महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डिस्टेंस कोर्सों में लेट फीस के साथ 15 अप्रैल तक होंगे दाखिले

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के यूजी/पीजी प्रोग्राम एनुअल मोड सत्र जुलाई 2021 (रिवाइज्ड सत्र नवंबर 2021) की बीए-दूसरे व तीसरे वर्ष, बीकॉम-दूसरे व तीसरे वर्ष, एमए- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र तथा इतिहास के फाइनल वर्ष, एमएससी-गणित फाइनल वर्ष तथा एम.कॉम फाइनल वर्ष पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 5000 विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन एंड इंफोर्मेशन ब्रोशर विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की जनवरी-मार्च 2022 में आयोजित बीएएलएलबी/एलएलबी-प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 6 अप्रैल को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में प्रात: 10 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी अपना रोल नंबर विश्वविद्यालय वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS