जींद : पराली के स्टॉक में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

जींद : पराली के स्टॉक में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
X
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हजारों क्विंटल पराली जलकर राख हो चुकी थी।

जींद। रोहतक रोड बाईपास के निकट भंडारण की गई हजारों क्विंटल पराली के ढेर में आग भडक उठी। जिसने कुछ ही क्षण में भीष्ण रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये कीमत की पराली जलकर राख हो गई।


जींद निवासी सुरेश मलिक ने रोहतक रोड बाईपास पर हमेटी के सामने पराली का भंडारण किया हुआ था। शुक्रवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में पराली के ढेर में आग भड़क उठी। जिसने कुछ ही क्षण में भीषण रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने पराली में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हजारों क्विंटल पराली जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर मौजूद जेसीबी की सहायता से पराली की बनाई गई गांठों को आग से दूर कर दिया।


सुरेश ने बताया कि उसने 350 एकड़ पराली का भंडारण किया हुआ था। जिसकी गांठें बनाने का कार्य जारी था। दोपहर बाद नजदीक लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलकर पराली के ढेर में जा गिरी। जिसने कुछ ही क्षण में विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी की घटना में उसे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Tags

Next Story