HBSE 10th-12th Result : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं ओपन का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2022 की सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी- फ्रैश, क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सी.टी.पी.)/रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षा का परिणाम 21 जून, 2022 को घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रेश) मार्च-2022 की परीक्षा का परिणाम 24.93 फीसदी तथा सेकेण्डरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./रि-अपीयर) मार्च-2022 की परीक्षा का परिणाम 50.83 फीसदी रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सीनियर सेकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2022 की परीक्षा का परिणाम 33.89 फीसदी तथा सीनियर सेकेण्डरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./रि-अपीयर) मार्च-2022 की परीक्षा का परिणाम 54.94 फीसदी रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रेश) की परीक्षा में 20,174 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5,029 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 15,145 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 12,843 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2,977 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 23.18 रही है, जबकि 7,331 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2,052 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 27.99 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 4.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 24.58 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 25.84 रही है।
उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./रि-अपीयर) की परीक्षा में 12,385 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 6,300 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 6,095 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इनकी पास प्रतिशतता 50.83 रही है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सेकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) की परीक्षा में 23,886 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 8,096 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 15,790 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 15,575 छात्र बैठे थे, जिनमें से 4,301 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 27.61 रही है, जबकि 8,311 प्रविष्ठ छात्राओं में से 3,795 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 45.66 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 18.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 31.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 39.93 रही है।
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./रि-अपीयर) की परीक्षा में 6,947 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3,817 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 3,130 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इनकी पास प्रतिशतता 54.94 रही है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS